फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली ( SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की स्क्रीनिंग यूएस में की गई. हाल ही में हुई इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पहुंची. प्रियंका ने राजामौली और संगीतकार एमएम कीरावनी के साथ तस्वीर खिंचवाई और मंच पर भाषण भी दिया.
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि, 'कम से कम मैं इस अविश्वसनीय भारतीय फिल्म के सफर में शामिल हुई. शुभकामनाएं और बधाई टीम 'आरआरआर.'
साथ ही ग्लोबल स्टार ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म 'जॉयलैंड' की खूब तारीफ की. फिल्म की कास्ट और क्रू को टैग करते हुए, प्रियंका ने इसे 'मस्ट वॉच' भी कहा. प्रियंका ने लिखा है कि, 'जॉयलैंड इज ट्रूली ए जॉय टू वॉच. इस कहानी को जीवंत करने के लिए पूरी टीम को बधाई. इसे जरूर देखना चाहिए.'
फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' के लिए गोल्डन ग्लोब्स जितने के बाद राजामौली लॉस एंजिल्स में ऑस्कर वोटर्स के बीच फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं. यह फिल्म 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी देखिए: SS Rajamouli बनाएंगे हॉलीवुड फिल्में, 'RRR' की सफलता के बाद बोलें- भारत में मैं एक तानाशाह हूं