एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) विदेश में होने बावजूद हर त्योहार को बेहद खास तरीके से मनाती हैं. हाल ही में प्रियंका ने पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी (Malti Marie) के साथ दिवाली को सेलिब्रेट किया है. जिसकी तस्वीरें निक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. हालांकि इस फैमिली फोटो में मालती का चेहरा दिल वाले इमोजी से छिपा हुआ है.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने पति निक और बेटी मालती के साथ लॉस एंजेलिस में दिवाली मनाई. शेयर किए गए तस्वीरों में एक ओर जहां प्रियंका ने सिल्वर-सफेद कलर का लहंगा पहना हुआ है तो दूसरी ओर निक भी देसी कुर्ता-पायजामा में काफी डैशिंग दिख रहे हैं. एक फोटो में कपल बेटी के साथ पोज दे रहा है तो दूसरी में तीनों पूजा करते दिख रहे हैं. बता दें कि प्रियंका ने अब तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नही किया है.
Shehnaaz Gill ने Guru Randhawa संग दिवाली पार्टी में 'मखना' गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
बात व्रक फ्रंट की करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म 'द मेट्रिक्स रेसररेक्शन्स'में नजर आईं थीं. प्रियंका जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'जी ले जरा' में कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस हॉलीवुड फिल्म 'एंडिंग थिंग्स' में भी नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें: Salman Khan से लेकर Kangana Ranaut तक Aayush Sharma की बर्थडे पार्टी में उतरे सितारे, देखिए वीडियो