बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं. इनमें वो ईस्टर का जश्न मनाती हुई दिख रही हैं. बेटी के जन्म के बाद प्रियंका और निक का यह पहला ईस्टर है. प्रियंका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें बनी इयर वाले कपकेक, वाइन के गिलास और स्वादिष्ट से दिखने वाला खाना नजर आ रहा है.
तस्वीरों में प्रियंका पीले रंग के आउटफिट में पति संग पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं निक प्रिंटेड टी-शर्ट और कैजुअल ब्लैक पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. इन खूबसूरत तस्वीरों को देखने के बाद फैंस भी दोनों को ईस्टर की बधाई दे रहे हैं.
निक और प्रियंका ने कुछ और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में कपल समुद्र के किनारे पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में वह पहली बार कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा उनके पास 'एंडिंग थिंग्स', 'टेक्स्ट फॉर यू' और 'सिटाडेल' जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं.