प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मेक्सिको के काबो की खूबसूरत वादियों में अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) और बेटी मालती के साथ नए साल का स्वागत किया. इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन की एक झलक शेयर करते हुए. प्रियंका की शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है की.
एक्ट्रेस समुद के किनारे बैठी हुई हैं और मालती रेत से खेलती नजर आ रही हैं. इस दौरान निक अपनी लाडली को देख रहे हैं. जहां एक तस्वीर में प्रियंका सनबाथ ले रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. आखिरी वीडियो बेहद खास है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस क्लिप में नन्हीं मालती अपनी मां प्रियंका और पिता निक के साथ यॉट चलाते हुए गाना गाती नजर आ रही हैं.
क्लिप में मालती को क्यूट अंदाज में गुनगुनाते देखा जा सकता है. इस क्यूट वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने वेकेशन की झलकियां शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मन की शांति के लिए कुछ समय. इसी तरह मैंने 2023 बिताया और शायद मैं अभी भी इसे ऐसे ही बिता रही हूं.'
ये भी देखें : Manoj Bajpayee ने 14 साल से नहीं किया है डिनर, एक्टर ने बताई यह वजह