एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने दो साल पहले न्यूयॉर्क में अपना रेस्टोरेंट सोना खोला था, लेकिन अब दो साल पूरे होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इस रेस्टोरेंट से दूरी बना ली है. प्रियंका से जूड़े करिबी लोगों ने बताया कि प्रियंका ने सोना में अपनी साझेदारी से किनारा कर लिया है. इसके को- फाउंडर मनीष के. गोयल भारत के विभिन्न स्वादों को परोसने के लिए जाना जाने वाला रेस्टोरेंट सोना को संभालेंगे.
मनीष ने कहा कि, 'प्रियंका रेस्टोरेंट सोना के पीछे की रचनात्मक शक्ति थीं और हम उनकी साझेदारी और समर्थन के लिए आभारी हैं. हालांकि वह अब आगे बढ़ने के लिए एक रचनात्मक भागीदार के रूप में शामिल नहीं होंगी.'
आपको बता दें कि प्रियंका का एक लग्जरी होमवेयर ब्रांड सोना होम भी है. उनका एक हेयरकेयर ब्रांड एनोमली और एक फिल्म मेकिंग कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स भी है.
प्रियंका हाल में ही लंदन में थीं, जहां वह अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग कर रही थीं. फिलहाल वह अब अमेरिका में वापस आ गई हैं और बेटी मालती के साथ अपने पति निक जोनास के न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स में यांकी स्टेडियम में शो का हिस्सा बनी.
प्रियंका के शो सिटाडेल का दूसरा सीज़न भी लाइनअप में है. उन्होंने फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' भी साइन की थी, लेकिन खबर आ रही है कि उन्होंने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसमें कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी होंगी.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने सोशम मीडिया पर वाइफ Gauri पर लुटाया प्यार, बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए किया शुक्रिया