प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 18 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे पति निक जोनस (Nick Jonas) संग काफी रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया. निक ने बर्थडे पार्टी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें दोनों आतिशबाजी का मजा लेते नजर आ रहे हैं.
फोटो में कपल एक दूसरे को किस करते भी दिख रहे हैं. एक और फोटो में प्रियंका किसी रेस्टोरेंट में बैठी हैं. एक्ट्रेस के हाथ में हैप्पी बर्थडे प्रियंका 80's बेबी का एक टैग नजर आ रहा हैं. वहीं एक तस्वीर में निक एक कपड़ा पकड़े हैं, जिस पर लिखा है- प्रियंका द ज्वेल ऑफ जुलाई.
प्रियंका के बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. निक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरी जुलाई की ज्वेल को हैप्पिस्ट बर्थडे. लाइफ की इस राइड में तुम्हारे साथ होने पर गर्व महसूस करता हैं. आई लव यू'.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी.