एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) करीब 3 साल बाद अपने पति अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती (Malti) के साथ भारत लौट रही हैं. एक्ट्रेस ने एक्साइटमेंट के साथ सोशल मीडिया पर बोर्डिंग पास की एक झलक शेयर की है.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि 'आखिरकार घर जा रही हूं, करीब 3 साल के बाद.' प्रियंका की कोविड के बाद ये पहली भारत यात्रा होगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो अप्रैल में प्रियंका भारत आने वाली थी, लेकिन किसी कारण से आना कैंसिल कर दिया था.
बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 के दिसंबर में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. दोनों लॉस एंजलिस के घर में रहते हैं. कपल ने इसी साल 2022 में सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को जन्म दिया है.
ये भी देखें: Ananya Panday की बर्थडे पार्टी में Aryan Khan से लेकर शनाया तक, इन सेलेब्स ने की शिरकत