एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), इन दिनों अपने अगले हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. जहां उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकाला और अपने परिवार के साथ एक मजेदार दिन बिताया.
उन्होंने अपने पति, सिगंर निक जोनास और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ अपनी पिकनिक डेट की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की. अपनी आउटिंग से एक तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- 'रविवार पिकनिक के लिए है.'
तस्वीर में परिवार एक पार्क में बैठा नजर आ रहा है और निक जोनास मालती को नाश्ता कराते नजर आ रहे हैं.
खूबसूरत फैमिली फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक फैन ने कमेंट किया, 'इतनी खूबसूरत' एक अन्य ने कमेंट किया, 'इस छोटे से परिवार से प्यार है, कितना प्यारा निक प्रियंका और बेबी मालती मैरी हमेशा ऐसे ही रहते हैं.'
इससे पहले में प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मिरर सेल्फी शेयर की और लिखा, 'संडे मूड'
प्रियंका चोपड़ा की 'Heads of State' में जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इल्या नैशुल्लर (Ilya Naishuller) के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की इस महीने से शूटिंग शुरू हो गई है.
इस बीच, प्रियंका की पहली वेब सीरीज़ 'सिटाडेल' का पहला सीज़न इस समय प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. दूसरे सीज़न के लिए शो का नवीनीकरण पहले ही किया जा चुका है.
प्रियंका के पास पाइप लाइन में कुछ और प्रोजेक्ट भी हैं जिनमें आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले ज़रा' शामिल है.
ये भी देखें : Wrestlers Protest: संगीता-विनेश की फोटो से छेड़छाड़ करने वालों पर भड़कीं Urfi Javed, 'इतना नीचे मत गिरो'