एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ऑस्कर अवॉर्ड के नाम घोषित होने से पहले लॉस एंजिल्स (( Los Angeles)) में 'लास्ट फिल्म शो' (Last Film Show) की स्क्रीनिंग की मेजबानी की है. इस लिस्ट में भारतीय फिल्म 'छेलो शो' (Chellow Show) या 'लास्ट फिल्म शो' ने आगामी ऑस्कर में भारत की ओर जगह बनाई है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस प्रियंका ने 'लास्ट फिल्म शो' की टीम को LA ( Los Angeles) में आमंत्रित किया और एलए होम में फिल्म की स्क्रीनिंग को होस्ट किया. इस कार्यक्रम में शामिल हुए निर्माता डेविड डबिन्सकी ने इस स्क्रीनिंग की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस दौरान डायरेक्टर पान नलिन और लीड एक्टर भाविन रबारी उपस्थित रहे.
लास्ट फिल्म शो के अलावा फेमस ऑस्कर ट्रॉफी में अन्य 14 खिताब भी शामिल हैं. जैसे, 'अर्जेंटीना', '1985 (अर्जेंटीना)', 'डिसीजन टू लीव' (दक्षिण कोरिया), 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट' (जर्मनी), 'क्लोज' ( बेल्जियम), 'द ब्लू काफ्तान'(मोरक्को), 'बार्डो', 'फाल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑप ट्रूथ' (मेक्सिको), 'काहिरा कॉन्सपिरेसी'(स्वीडन), 'कोर्सेज' (ऑस्ट्रिया), 'ईओ'(पोलैंड), 'होली स्पाइडर' (डेनमार्क), 'जॉयलैंड' (पाकिस्तान), 'द क्विट गर्ल' (आयरलैंड), 'रिटर्न टू सियोल' (कंबोडिया) और 'सेंट ओमर' (फ्रांस).
ये भी देखें: Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान की जमानत याचिका हुई स्थगित, अब 9 जनवरी को होगी अगली सुनवाई