Priyanka Chopra-Nick Jonas move out of $20 million LA mansion: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका के लॉस एंजलिस में रह रही हैं. अब उनके घर को लेकर खबर आ रही है कि कुछ दिक्कतों के चलते कपल ने घर खाली कर दिया है. साथ ही उस शख्स पर भी मुकदमा कर दिया है जिसने उन्हें ये घर बेचा था.
कहा जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी में वॉटर डैमेज के चलते कपल और उनके परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. पानी की वजह से घर के अलग-अलग हिस्सों में सीलन और काई लगने की समस्या हो रही थी.कपल ने अपने मुकदमे में कहा है कि ये लोगों स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2019 में इस घर को 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 166 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनके इस घर में सात बेडरूम, नौ बाथरूम, टेम्परचर कंट्रोल वाइन सेलर, शेफ किचन, होम थिएटर, बॉलिंग एली, स्पा और स्टीम शावर, जिम और बिलियर्ड रूम है.
कपल ने मई 2023 को घर बेचने वाले सेलर पर मुकदमा किया था. इसके मुताबिक, प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद से ही इसके पूल और स्पा में दिक्कतें आने लगी थीं. वॉटरप्रूफिंग की मुश्किलों के चलते घर के हिस्सों में काई की समस्या और दूसरी मुश्किलें खड़ी हो गईं थी.
अपने मुकदमे में घर की मरम्मत में अब तक इस कपल की तरफ से खर्च की गई धनराशि को मुआवजे तौर पर वापस करने की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी बेटी मालती मेरी को लेकर दूसरी प्रॉपर्टी में शिफ्ट हो गए हैं. जब तक उनकी ये प्रॉपर्टी रिपेयर नहीं होती, दोनों अपनी बेटी के साथ वहीं रहेंगे.
ये भी देखें : Ranbir-Alia के बेटी राहा को मीडिया से मिलवाने के फैसले पर महेश भट्ट ने किया रिएक्ट, कहा- 'मैं हैरान था'