एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) को लेकर रिव्यू दिया है.
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'भावनाओं से भरी दिल को छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री...मैंने हाल ही में देखी है... बहुत अच्छी लगी! इस अद्भुत कहानी को जीवंत करने के लिए कार्तिक गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को बहुत-बहुत धन्यवाद.'
बता दें, कार्तिक गोंसाल्विस के निर्देशन में बनी 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' दक्षिण भारत में रहने वाले एक स्वदेशी जोड़े की कहानी है, जो तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ हाथी के बच्चों को गोद लेते हैं और उनकी देखभाल करते हैं.
गुनीत को साल 2010 में उनकी शॉर्ट फिल्म 'कवि' के लिए ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था, फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' ने ऑस्कर जीता था और अब 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को नॉमिनेट किया गया है.
ये भी देखें : Osacar Award 2023: हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में गूंजेगा 'Naatu-Naatu', सिंगर्स देंगे परफॉरमेंस