एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) गुरुवार को भारत अपने वतन आईं, जहां शुक्रवार शाम उन्होंने जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट में शिरकत की. सुनहरे कलर के गाउन और उसके उपर एक शानदार ओवरसाइज़ कोट में खूबसूरत लग रही प्रियंका ने रेड कार्पेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा. इस दौरान जैसे ही पैपराजी की नजर एक्ट्रेस पर पड़ी, वे उन्हें 'देसी गर्ल' बुलाकर जोर से चीयर करने लगे.
प्रियंका ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को ढ़ेर सारे पोज़ दिए. वो बालों को जूड़ा बनाकर बेहद अलग लुक दे रही थी. फिल्म फेस्टिवल से अपनी कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. प्रियंका नेचुरल मेकअप में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस की ड्रेस की कीमत की बात करें तो Elilhaam वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 10 लाख रुपये के करीब बताई गई है.
प्रियंका के कई महिनों बाद भारत आने की खुशी उनके चेहरे पर साफ-साफ झलक रही थी. वह आखिरी बार मई में चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई में शामिल होने के लिए भारत आई थीं, हालांकि एक्ट्रेस अपनी बिजी शेड्यूल की वजह से उनकी शादी में नहीं आ पाई थी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो बॉलीवुड में प्रियंका जल्द ही फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. फिल्म में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी होंगी. हालांकि फिल्म की घोषणा हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है.
ये भी देखिए: Kumar Sanu को नहीं पसंद आजकल का म्यूजिक, कहा- Arijit को छोड़कर सबकी आवाज...