Priyanka Chopra New Year 2024: ग्लोबर स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने परिवार के साथ नये साल का सेलिब्रेशन किया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इनमें एक्ट्रेस अपने पति निक जोनास के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करते दिख रही हैं. साथ में उनकी मां मधु चोपड़ा भी नजर आ रही हैं.
कपल की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें प्रियंका और निक फनी 'हैप्पी न्यू ईयर' चश्मा पहने नजर आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा हरे रंग के आउटफिट में फनी पोज बनाते हुए काफी चिल दिख रही हैं.फोटोज में निक जोनास के भाई जो जोनास और केविन जोनास की भी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरे जोनस परिवार ने मजेदार तरीके से न्यू ईयर को यादगार बनाया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका को आखिरी बार रॉम-कॉम फिल्म 'लव अगेन' में देखा गया था.इसके अलावा को प्राइम वीडियो सीरीज 'सिटाडेल' में भी नजर आईं थी. प्रियंका जल्द ही इल्या नैशुलर की आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट्स में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Japan Earthquake: शॉक्ड में हैं Jr NTR, भूकंप आने के कुछ घंटे पहले ही जापान से निकले थे एक्टर