प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ मार्किट में शॉपिंग करती नजर आईं . जिसकी सेल्फी उन्होनें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.
प्रियंका ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है और चेहरे पर मास्क लगाया हैं. वहीं, निक ग्रे कलर के आउटफिट के साथ एक कैप पहने नजर आ रहे हैं. फोटो में निक जोनस प्रियंका के हेयरकेयर प्रोडक्ट्स की तरफ इशारा कर रहे हैं. बता दें प्रियंका ने साल 2021 में अपनी हेयरकेयर प्रोडक्ट लाइन एनोमली लॉन्च की थी.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे जिसके बाद से प्रियंका लॉस एंजिल्स में रह रही हैं. जनवरी 2022 में प्रियंका और निक सरोगेसी के जरिए एक बेटी के पेरेंट्स बनें.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका फरहान अख्तर की अपकमिंग मूवी 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ काम करने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस रूसो ब्रदर्स की नई सीरीज 'सिटाडेल' का भी हिस्सा होंगी.
ये भी देखें: Koffee With Karan 7: शाहरुख खान की वाइफ Gauri Khan बनेंगी करण की मेहमान, इन लोगों के साथ होंगी शामिल