एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने हाल के बयानों से बॉलीवुड पर आक्रमक दिख रही हैं. वो लगातार इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म और पॉलिटिक्स को लेकर आवाज उठा रही हैं. अब हाल में ही दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि आउटसाइडर्स के लिए कास्टिंग किसी पॉलिटिक्स का शिकार नहीं होना चाहिए, उन्हें उनके टैलेंट के आधार पर काम मिलना चाहिए.
इंडियन एक्प्रेस के साथ बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि ऑपरच्यूनिटी और टैलेंट के आसपास बातचीत करना बेहद महत्वपूर्ण है. अब हम स्ट्रीमिंग की दुनिया में रह रहे हैं, जहां और भी बहुत कुछ है. पिछले पांच से दस सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री काफी बदल गया है. हमारे पास स्क्रिप्ट राइटिंग, डायरेक्शन और एक्टिंग से बहुत सारी प्रतिभाएं इंडस्ट्री के बाहर से आती हैं. इन्हें चुनने का काम कास्टिंग डायरेक्टर का होना चाहिए ना कि इस पर पॉलिटिक्स और ड्रामा होना चाहिए.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'ऑपरच्यूनिटी को केवल टैलेंट पर निर्भर होना चाहिए, न कि पक्षपात पर. कोई भी लॉबी और कैम्प कास्टिंग पर अपना दबाव न बनाएं और कास्टिंग सिर्फ टैलेंट के आधार पर ही होना चाहिए.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो प्रियंका अपकमिंग हॉलीवुड वेब सीरिज 'सिटाडेल' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. 'सिटाडेल' का प्रीमियर 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. सीरिज के नए एपिसोड हर शुक्रवार रीलिज किए जाएंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आने वाली हैं, जिसमें आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी साथ दिखेंगी.
ये भी देखिए: Citadel premiere में चला Priyanka Chopra का जादू, फैन ने बोला 'देसी गर्ल' तो कोई उनके लिए लाया 'आम'