एक्टर और डायरेक्टर देव पटेल से प्रियंका चोपड़ा काफी प्रभावित हो गई है, जिसके चलते एक्टर ने उनकी और टीम की तारीफ की है.
बता दें कि एक्टर-डायरेक्टर देव पटेल ने अपने निर्देशन की पहली एक्शन-थ्रिलर 'मंकी मैन' के साथ फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखा. यह फिल्म अमेरिका और कनाडा में रिलीज हुई है, जिसे पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा को भी ये फिल्म काफी पसंद आई.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए देव पटेल की तारीफ की है. प्रियंका ने लिखा, शानदार देव पटेल, क्या जबरदस्त और प्रभावशाली शुरुआत है.इस दौरान प्रियंका ने मंकी मैन की पूरी टी को शुभकामनाएं दीं.
मंकी मैन ने फिल्म में लीड रोल निभाया है. फिल्म में देव पटेल के अलावा शार्ल्टो कोपले, पितोबाश त्रिपाठी, विपिन शर्मा, सिकंदर खेर, अदिति कलकुंटे, शोभिता धूलिपाला, अश्विनी कालसेकर, मकरंद देशपांडे, जतिन मलिक और जाकिर हुसैन जैसे बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं. फिल्म 11 अप्रैल को अमेरिका और कनाडा में रिलीज हुई.
यह एक्शन थ्रिलर में एर युवक की यात्रा को दिखाया गया है, जो भ्रष्ट नेताओं के कारण हुई अपनी मां की मौत के लिए न्याय मांगने के मिशन पर निकलता है. हालाँकि, बदले की जर्नी में एक मोड़ आता है. वह उत्पीड़ित और शक्तिहीनों के लिए एक चैंपियन बन जाता है और इस तरह से उस युवक का नाम मंकी मैन पड़ जाता है. यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं, खासकर भगवान हनुमान से प्रेरित है.
ये भी देखें: 20 साल की लड़ाई हुई खत्म, Emraan Hashmi ने Mallika Sherawat को लगाया गले, क्या था मामला?