प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भारत से लॉस एंजलिस लौट आईं है. एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. इस बीच प्रियंका ने क्रिसमस की तैयारिया भी शुरु कर दी है. जिसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
फोटो ने प्रियंका क्रिसमस ट्री की ओर इशारा करते हुए लिखा, 'ये ऊपर है'. तो वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा रिवील नही किया हैं. प्रियंका चोपड़ा की बेटी के जन्म के बाद उनका पहला क्रिसमस होगा.
इससे पहले प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी मालती और पति निक जोनस संग एक तस्वीर शेयर की थी. फोटो में प्रियंका अपनी बेटी पर ढेर सारा प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. वहीं निक बेटी को खेलता देख काफी खुश दिख रहे है. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'होम.'
वर्क फ्रंट की बात करें प्रियंका जल्द ही कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है. प्रियंका हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' में भी काम कर रही हैं.
ये भी देखें: Rashmika Mandanna ने फैंस को कहा थैंक्स, लिखा- मुझे अच्छा महसूस हुआ