ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति, पॉपस्टार निक जोनास (Nick Jonas), बेटी मालती मैरी (Malti Marie) के साथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे. प्रियंका हरे रंग की साड़ी पहने नजर आईं जबकि निक ने कुर्ता पहना हुआ था. उनके अयोध्या पहुंचने और एयरपोर्ट से बाहर निकलने का वीडियो एएनआई ने शेयर किया है. उनके साथ प्रियंका की मां डॉ. मधु चोपड़ा भी थीं. वीडियो में 'जय श्री राम' के नारे सुनाई दे रहे हैं.
वहीं एएनआई ने प्रियंका और निक की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जो राम लला के मंदिर के अंदर की है. तस्वीरों में प्रियंका वहां मौजूद पुजारी से माथे पर तिलक लगवाती नजर आ रही हैं. इसी के साथ निक को भगवा स्कार्फ पहनाया गया. प्रियंका और निक पिछले कुछ दिनों से भारत में हैं. प्रियंका गुरुवार रात अपनी बेटी के साथ मुंबई पहुंचीं और मुंबई में Bvlgari स्टोर लॉन्च में शामिल हुईं.
एक्ट्रेस Bvlgari के ग्लोब ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके अलावा वह ईशा अंबानी प्री-होली पार्टी में भी शामिल हुईं थी. बता दें कि जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रियंका भारत में नहीं थीं. इस समारोह में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रजनीकांत, अभिषेक बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं थी.
ये भी देखें - RC 16: Janhvi Kapoor और राम चरण ने पूजा समारोह के साथ लॉन्च की फिल्म, देखिए वीडियो