बेहतरीन ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की भी सबसे जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) को लेकर काफी चर्चाओं में है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि आखिर इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को क्यों लिया गया है.
दरअसल, प्रियंका न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मैंने अपने करियर का काफी लंबा समय बिताया है, जहां महिलाएं हमेशा पुरुषों से सेकेंडरी रही हैं. आज हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां महिलाओं को अपने जीवन में हर चीज के लिए सक्षम होना चाहिए.
आगे प्रियंका ने कहा कि मेरे दिमाग में इस फिल्म का विचार जैसे ही आया, मैने अपनी दोस्त कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ बातचीत की. मैंने फरहान अख्तर से पहले लड़कियों को ही कॉल किया था, क्योंकि मैं एक महिलाओं पर आधारित फिल्म बनाना चाहती थी, जिसमें महिलाओं की भागीदारी अधिकतम हो. आगे प्रियंका ने बताया किया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू कर देंगे.
फिलहाल, प्रियंका अपने हेयर केयर ब्रांड के लॉन्च के लिए भारत आई हैं. 'जी ले जरा' के अलावा उनके पास कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी हैं
ये भी देखें: Charu संग अफेयर की बात पर Karan को आया गुस्सा, Rajeev पर एक्शन लेने की कही बात