एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर मिस बार्बाडोस 2000 ( Miss Barbados 2000) और यूट्यूबर लैलानी ( Leilani) ने कई आरोप लगाए है. लीलानी ने कहा कि, मिस वर्ल्ड 2000 की प्रतियोगिता के दौरान प्रियंका को कई फेवर दिए गए ताकि वह जीत सकें.
लैलानी ने अपने वीडियो की शुरुआत मिस यूएस 2022 को लेकर हुए विवाद के बारें में बताते हुए की. इस वीडियो में प्रियंका पर धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही इस वाकये से अपने अनुभव को याद करते हुए बताती है कि 'मिस वर्ल्ड में भी मेरे साथ ऐसा ही हुआ. मैं मिस बार्बाडोस थी. जब मैं प्रतियोगिता में गई तो विजेता भारत से चुना गया था. 1999 में भी मिस वर्ल्ड भारत से थी. मिस वर्ल्ड 2000 भी भारत से थी. जब विनर चुना जा रहा था, तब स्पोंसर भी भारतीय कंपनी जी टीवी थी.
प्रियंका को फेवर देने की बात कहते हुए लैलानी ने आगे कहा कि प्रियंका की फोटो अखबार में बड़ी छपती थी, जबकि बाकी कंटेस्टेंट्स को एक साथ खड़ा करके फोटो खिंची जाती थी. आगे कहा कि 'प्रियंका का गाउन अच्छा बनाया गया था. उन्हें खाना अपने रूम में मिलता था.'
ये भी देखें: Hrithik Roshan ने गर्लफ्रेंड Saba Azad के बर्थडे को बनाया खास, जन्मदिन के बाद दोनों का वीडियो हुआ वायरल