ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल में ही इटली में हुए बुल्गारी इवेंट में हिस्सा लिया, जहां से उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. एक्ट्रेस का दिलकश अंदाज इंटरनेट पर झा गया है. इवेंट में एक्ट्रेस अपने हु्स्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं.
वायरल हो रही तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ऑफ-शोल्डर आइवरी-ब्लैक आउटफिट पहन रखा है, जिसके साथ गले में सर्पेंटी एनेटर्ना नेकलेस पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके हाथ में एक फूल गुलदस्ता भी है. बेहद खुश दिख रही प्रियंका सबका ध्यान अपनी ओर खिंचती दिखीं.
प्रियंका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत विजय संग तमिल फिल्म थमिज़ान से अभिनय की शुरुआत की. 2003 में, उन्होंने सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में सिंगिंग सेंसेशन निक जोनास से शादी की. उनकी मालती मैरी जोनास नाम की एक खूबसूरत बेटी है, जिसका उन्होंने सरोगेसी के जरिए स्वागत किया.
बात वर्क फ्रंट की करें तो, प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिर 'लव अगेन' में नजर आईं थी, जिसमें निक जोनस ने भी कैमियो किया था. अब जल्द एक्शन-कॉमेडी 'हेड्स ऑफ स्टेट' में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म 'द ब्लफ' में भी दिखाई देंगी. एक्ट्रेस अपनी फिल्म से लेकर बिजनेस तक में काफी बिजी रहती हैं.
ये भी देखिए: Hrithik Roshan ने खास अंदाज में मनाया Jr NTR का बर्थडे, 'War 2' के एक्टर्स का दिखा प्यार