Siddharth Chopra Roka Ceremony: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' यानी प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड नीलम उपाध्याय संग रोका कर लिया है. सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. प्रियंका ने भी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर कर भाई और होने वाली भाभी को बधाई दी.
रोका सेरेमनी में केवल फैमिली और खास दोस्त नजर आएं. इस फंक्शन की इनसाइड तस्वीरों में प्रियंका, निक जोनस और मालती मैरी को इंडियन लुक में देखा जा सकता है. इस दौरान प्रियंका रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं निक सफेद कुर्ता-पयजामा पहने नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खूबसूरत रोका सेरेमनी की झलक फैंस को दिखाई है. जिसमें एक फोटों में होने वाली मामी ने मालती पर खूब प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा बीते दिनों मुंबई में थीं. जहां उन्हें कई इवेंट्स का हिस्सा बनते देखा गया. वह पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ होली पार्टी भी करती नजर आईं. इसी बीच भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की सगाई भी एक्ट्रेस की भारत आने की एक खास वजह थी.
बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा का नीलम उपाध्याय से रोका होने से पहले इशिता कुमार से रिश्ता जुड़ा था. वहीं दोनों के साल 2019 में रोका सेरेमनी में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा पहुंची थीं. हालांकि दोनों ने रजामंदी से रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया.
ये भी देखें : Tamannaah Bhatia-Vijay Verma: मूवी डेट पर निकले विजय और तमन्ना, हाथों में हाथ डाले दिए पोज