एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेटी मालती मैरी का दूसरा बर्थडे 15 जनवरी को मनाने वाली हैं. इससे ठीक पहले एक्ट्रेस ने बेटी की ली हुई लाइफ की पहली प्यारी सी सेल्फी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की. शेयर किए गए सेल्फी में देखा जा सकता है कि मालती ने अपनी मां के फोन पर कुछ धुंधली लेकिन बहुत प्यारी सेल्फी क्लिक की.
सेल्फी शेयर कर प्रियंका अपनी हंसी रोक नहीं पा रही हैं. ये सेल्फी अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर प्यार भी लुटा रहे हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेल्फी शेयर कर लिखा, 'उसने कुछ सेल्फी लीं.' वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस हंसते हुए इमोजी बनाएं.
प्रियंका ने जो तस्वीरें शेयर कीं है, उनमें हम देख सकते हैं कि मालती कार में अपनी मां के साथ जाते समय गलती से कई धुंधली सेल्फी क्लिक कर रही है. जबकि उन सेल्फी में मालती के चेहरे का केवल आधा हिस्सा दिख रहा है.
प्रियंका अक्सर निक और अपनी बेटी के साथ मनमोहक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने उन दोनों के साथ अपने नए साल की छुट्टियों की झलक भी शेयर कीं. प्रियंका और निक 1 दिसंबर, 2018 को राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने सरोगेसी के जरिए 2022 में मालती मैरी का स्वागत किया था.
ये भी देखिए: Sanjay Dutt ने बिहार के गया में अपने माता-पिता का किया पिंडदान, अयोध्या जाने की भी जताई इच्छा