Priyanka Chopra asks Malti Marie to say Ayodhya : ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने 20 मार्च को अपने पति निक जोनास, बेटी मालती मैरी और अपनी मां मधु के साथ अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया. अब एक्ट्रेस ने दर्शन करते हुए फैमिली संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
वीडयो में तो उनकी बेटी मालती मैरी अयोध्या कहती हुई नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'जय सिया राम'साथ ही उन्होंने लिखा 'छोटे बच्चे और परिवार के लिए आशीर्वाद'
इससे पहले 19 मार्च को प्रियंका चोपड़ा, अमेजन प्राइम वीडियो के इवेंट में पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तले बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'Women of My Billion' का ऐलान किया था.
प्रियंका बीते हफ्ते ही इंडिया इवेंट में शामिल होने के लिए आईं थीं. उनकी इवेंट से कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. उसके बाद ईशा अंबानी की होली बैश में प्रियंका गईं थीं.
प्रियंका और मालती के साथ इस साल होली मनाने के लिए निक जोनस भी इंडिया आ चुके हैं. निक जैसे ही इंडिया आए थे उसके बाद से फैंस को लग रहा था कि ये कपल इस साल यहीं होली मनाएगा. मालती की ये इंडिया में पहली होली होगी.
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनके पास हॉलीवुड के दो प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमे एक 'सिटाडेल 2' और 'हेड्स ऑफ स्टेट' है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास एक बॉलीवुड फिल्म भी है, जिसका नाम 'जी ले जरा' है.
ये भी देखें : Pulkit-Kriti: शादी के बाद मुंबई वापस लौटे पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा, एयरपोर्ट पर दिए पैपराजी को पोज