Priyanka Chopra Citadel Global Premiere: प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को लंदन में अपनी आगामी प्राइम वीडियो सीरीज 'सिटाडल' के ग्रैंड वर्ल्ड प्रीमियर में शिरकत की. प्रीमियर में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान प्रियंका रेड ड्रेस में नजर आईं. रेड ऑफ शोल्डर बॉडी हगिंग ड्रेस में प्रियंका बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. जिसमें उन्हें देख कर पति निक जोनस भी अपनी नजर नहीं हटा पाए. निक ने प्रीमियर के दौरान का एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्रियंका पोज देती नजर आ रही हैं नीडियो के कैप्शन में निक ने लिखा 'रेड ड्रेस'.
प्रीमियर के दौरान फैंस ने भी प्रियंका पर खूब प्यार बरसाया, मीडिया से बातचीत के दौरान, भीड़ में मौजूद एक फैन ने प्रियंका को 'देसी गर्ल' कर बुलाया और गाना गाना शुरू कर दिया. साथ ही फैन ने प्रियंका को आई लव यू बोल कर बधाई भी दी. वहीं एक दूसरी फैन प्रियंका के लिए फूल और आम लेकर पहुंचीं. जिसे देख कर एक्ट्रेस काफी खुश हो गईं.
इन वीडियो को प्रियंका के फैन पेज पर शेयर किया गया है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड वेब सीरीज 'सिटाडेल' 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर लाइव होगी.
ये भी देखें : Parineeti Chopra ने Raghav Chadha संग रिश्ते पर की पहली बार बात, कहा -डिस्कस करना और अपमान करना...