बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में 'सोना होम' (Sona Home) नाम के नए वेंचर को लॉन्च किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. 'सोना होम' में होम डेकोर के साथ-साथ क्रोकरी को भी शामिल किया गया है.
प्रियंका ने अपने को- फाउंडर मनीष गोयल के साथ अपने होम वेयर कलेक्शन को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देसी गर्ल ने बताया कि काम के लिए भारत से आना, सिंगर निक जोनास से शादी करना और अमेरिका को अपना दूसरा घर बनाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग था.
उन्होंने कहा कि वो भारतीय विरासत का कुछ हिस्सा अमेरिका के घरों में लाने की कोशिश कर रही हैं. प्रियंका ने बीते साल हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा. 2021 में उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के बीचों-बीच 'सोना' नाम से एक रेस्टोरेंट भी लॉन्च किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका ने हाल ही में अपनी अगली स्पाई-थ्रिलर सीरीज़ 'सिटाडेल' की शूटिंग पूरी की, जिसका प्रीमियर इस साल के अंत में अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. उनके आगामी प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जी ले जरा' और 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' भी शामिल है.
ये भी देखें : Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती और शोविक के खिलाफ ने NCB ड्रग्स केस में दाखिल किए आरोप