वेतन असमानता और तमाम मुद्दों पर बात करने वाली सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में एएनआई को बताया कि कैसे पुरुषों की असुरक्षा वेतन असमानता में भूमिका निभाती है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे जीवन में कुछ ऐसे पुरुष हैं जो मेरी सफलता से खुश होते हैं और असुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी पुरुष हैं जो मेरी सफलता से असुरक्षित महसूस करते हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अक्सर पुरुषों ने अपनी आजादी का आनंद लिया है और परिवार का मुखिया बनकर रहे हैं. लेकिन जब एक महिला ऐसा करती है या वो अपनी जीवन में सफल होती है तो वह आदमियों के क्षेत्र में खतरा बन जाती है.' प्रियंका ने कहा, 'लोगों को बिना लिंग भेद के बच्चें पैदा करना चाहिए और शायद पुरुषों को बुरा लगेगा लेकिन हमें अपने बेटों को यह सिखाना होगा कि रोने में कोई शर्म नहीं है,अपनी मां, बहनों, गर्लफ्रेंड को सुर्खियों में लाने में कोई शर्म नहीं है.'
सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कहा जब मैं अपने पति निक जोनस के साथ रेड कार्पेट पर चलती हूं और उस समय मुझे अलग से हटकर सेंटर स्टेज दिया जाता है तो मैं खुद पर बहुत गर्व महसूस करती हूं.'
ये भी देखें : Kangana Ranaut के अच्छे दोस्त थे Aamir Khan, Hrithik Roshan के खिलाफ केस के बाद आई रिश्ते में आई खटास