बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2022 के ‘SDG मोमेंट' की एक बैठक में शामिल हुई थी. अब एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट लोगों संग अपने रेस्टोरेंट सोना में खाने का लुत्फ उठाया.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस अपने 'सोना' रेस्टोरेंट में गोल-गप्पे खाती हुई नजर आई. साथ ही पति निक जोनस, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, अपनी मैनेजर अंजुला आचार्य के साथ शानदार डिनर एंजॉय किया. प्रियंका की ये फोटोज अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. ब्लैक ड्रेस में पीसी का दिलकश अंदाज सभी को भा रहा है और उनके फोटोज और वीडियोज पर काफी लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार (19 सितंबर) को न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली को संबोधित करते हुए बच्चों के अधिकारों के बारे में बात की थी. प्रियंका चोपड़ा साल 2016 में ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर बनी थीं. वो लंबे समय से इस संगठन से जुड़ी हुई हैं. ‘SDG मोमेंट' की एक बैठक में प्रियंका ने कोविड-19 वैश्विक महामारी, जलवायु संकट और गरीबी जैसी कुछ सबसे बड़ी चुनौतियों पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा, हम एक महत्वपूर्ण समय में यह बैठक कर रहे हैं, ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर एकजुटता पहले से कहीं अधिक जरूरी है.
ये भी देखें: 'RRR', 'Swades' समेत इन फिल्मों से थी Oscar जीतने की उम्मीद, जानिए किन फिल्मों ने फेर दिया पानी