ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कैटरीना कैफ संग सालों पुरानी तस्वीर शेयर की है. दोनों की ये तस्वीर कुछ ही देर में इंचरनेट पर वायरल हो गई. दोस्त संग तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस काफी खुश नजर आई. तस्वीर में दोनों अपने कातिलाना लुक में फैंस का दिल लूट रही हैं.
शेयर की गई तस्वीर में प्रियंका बैकलेस ग्रीन टॉप में पोज देती दिख रही हैं. वहीं कैटरीना ऑरेंज और गोल्डन का टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'वाह…पता नहीं इसे किसने लिया और यह तस्वीर कब ली गई लेकिन…बेबीज.'
तस्वीर में दोनों काफी यंग लग रही हैं. ये तस्वीर उनके करियर के शुरुआती दिनों की लग रही है. प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को एक साथ ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' में देखा गया था और अब खबर आ रही थी कि फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'जी ले जरा' में इन दोनों ही खूबसूरत एक्ट्रेस को एक साथ देखा जाएगा. हालांकि इसके बाद खबरें आईं कि प्रियंका ने वक्त की कमी के कारण इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया.
बात वर्क फ्रंट की करें तो प्रियंका को आखिरी बार फिर 'लव अगेन' में देखा गया था, जिसमें निक जोनस ने भी कैमियो किया था. अब जल्द एक्शन-कॉमेडी 'हेड्स ऑफ स्टेट' में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म 'द ब्लफ' में भी दिखाई देंगी.
ये भी देखिए: Chandu Champion poster out: लंगोट पहन दौड़ते दिखे Kartik Aaryan, अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंकाया