एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में स्थित अपने रेस्टोरेंट सोना (Sona Restaurant) की एक झलक दिखाई है.
वीडियो की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा ब्राउन कलर के सूट में नजर आईं. वह कबाब की सिंक पकड़े दिख रही हैं. वह इसे हाथ में लिए फैंस से इसे घर पर न आज़माने के लिए कहती नजर आ रही हैं. शेफ से इंट्रोड्यूस कराते हुए वह कहती हैं, मुझे बनाना सिखाओ. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'सोना न्यूयॉर्क बिहाइंड द सीन'.
उन्होंने बुर्राटा बटर चिकन पिज्जा जैसी डिशेज को चखा. उन्होंने एवोकैडो भेल बनाने की भी कोशिश की और चाट मसाले को अपनी पसंद बताई. उन्होंने सोना की टीम की तारीफ करते हुए लिखा, मुझे यहां खाना बहुत पसंद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका हाल ही में न्यूयॉर्क गई थीं. मालती और निक के अलावा उनके कुछ दोस्त भी उनके साथ थे. प्रियंका ने मार्च 2021 में अपने दोस्त मनीष गोयल के साथ अपना रेस्टोरेंट खोला था.
ये भी देखें: मणिरत्नम और एआर रहमान के 30 साल बेमिसाल, देखिए उनके कुछ बेहतरीन सुपरहिट गानें