बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर सरप्राइज दिया है. फैंस के लंबे समय से इंतजार के बाद प्रियंका ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास (Maltie Marry Chopra Jonas) के साथ फोटो पोस्ट कर दी है.
फोटो में मालती का क्यूट फेस साफ-साफ देखा जा सकता है, जो अपनी मां प्रियंका की गोद में बैठी हुई है. इस फोटो के साथ प्रियंका ने कैप्शन दिया, 'दिन हो तो ऐसा'. इंस्टाग्राम पर अब ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है, लोग मालती पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी देखें: Kartik Aryan: 'शहजादा भी रूल नहीं तोड़ सकता,' मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दी नसीहत और काटा चालान