देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की नई सेल्फी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. सोमवार को प्रियंका फ्रांस के पेरिस में बुलगारी इवेंट (Bulgari) में शामिल हुईं. जहां से उन्होंने हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे (Anne Hathaway) और ब्लैकपिंक की लिसा (Lisa) के साथ अपनी एक शानदार सेल्फी शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'और फिर हम..लड़कियां बस मस्ती करना चाहती हैं!'
फोटो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कई लोग उन्हें 'क्वींस' कह रहे हैं. ज्वेलरी ब्रांड के एक इवेंट के दौरान, 'द स्काई इज पिंक' एक्ट्रेस शिमरी गाउन में काफी स्टनिंग लगी. जबिक ऐनी हैथवे और लीसा येलो आउटफिट में नजर आई.
प्रियंका के पति निक जोनास ने सेल्फी पर फायर और हार्ट-आई इमोजीस के साथ कमेंट किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका आखिरी बार 'मैट्रिक्स रिसरेक्शंस' (Matrix Ressurrections) में नजर आईं थी. आजकल वो अपनी डेब्यू हॉलीवुड सीरीज सीटाडेल की शूटिंग में बिजी हैं.
ये भी देखें : Salman Khan संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखी भारी पुलिस सिक्योरिटी, एक्टर और पिता सलीम के बयान हुए दर्ज
इसके अलावा उनके प्रोजक्ट में हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' (Text For You) बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) भी शामिल है. 'जी ले जरा' में वो आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी.