एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल यूनिसेफ (Global UNICEF) की गुडविल एंबेसडर हैं. उन्हें सोशल वेलफेयर में भी काफी एक्टिव देखा जाता है. हाल में ही प्रियंका ने तुर्कीये और सीरिया में आए विनाशकारी भूंकप को लेकर अपनी प्रतीक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने भूंकप से हुई तबाही की वीडियो और फोटोज शेयर कर एक नोट के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त की है.
प्रियंका ने अपने नोट में लिखा, 'विनाशकारी भूकंप के एक हफ्ते बाद भी तुर्कीये और सीरिया के लोगों का दर्द और पीड़ा जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी लगातार जारी है, जिसके कारण कुछ ऐसे ही उम्मीद भरे पल आए, जहां एक 3 महीने के बच्चे को मलबे से निकाला गया.
ऐसे बहुत से लोग हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं. बचने की उम्मीद और इंतजार कर रहे हैं, उनके परिवार किसी चमत्कार की प्रार्थना कर रहे हैं. यह दिल तोड़ने वाला है. कुदरत का प्रकोप किसी को नहीं बख्शता है, लेकिन हम सब मदद कर सकते हैं. जमीनी स्तर पर काम कर रहे संगठनों की जानकारी मेरे हाइलाइट्स में है. मुझे आशा है कि आप जिस तरह से कर सकते हैं, मदद करेंगे.'
बता दें कि एक हफ्ते पहले तुर्कीये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें करीब 37,000 से अधिक लोग मारे गए थे और सैकड़ों हजारों लोग बेघर हो गए थे. बचे लोगों की तलाश लगातार की जा रही है. कई दिल दहला देने वाले वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई है.
ये भी देखिए: 'Bigg Boss 16' फेम Sreejita De इस तारीख को करेंगी अपने बॉयफ्रेंड से शादी, बताया वेडिंग प्लान