Priyanka Chopra daughter Malti Marie Photos: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा का चेहरा दिखा दिया है. दरअसल 30 जनवरी, सोमवार को प्रियंका ने अपनी बेटी के साथ पहली बार पब्लिक एपियरंस दी. प्रियंका बेटी मालती को निक जोनस और उनके भाइयों के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार मिलने के इवेंट में लेकर आई थीं.
इस दौरान मालती व्हाइट टॉप में सुपर क्यूट लग रही थी, जिसे क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ पेयर किया गया था. यहां मॉम प्रियंका चोपड़ा, अपनी बेटी मालती को गोद में लिए हुए काफी खुश नजर आ रही थीं. प्रियंका ने ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की थी. इस इवेंट से प्रियंका चोपड़ा और मालती मैरी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने 2022 में अपने पति निक जोनस के साथ अपनी लाडली का वेलकम किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर अपनी पहली वेब सीरीज़, 'सिटाडेल' में नज़र आएंगी. उनके हॉलीवुड लाइनअप में 'लव अगेन' और 'एंडिंग थिंग्स' भी हैं. इसके अलावा वो आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ बॉलीवुड फिल्म 'जी ले ज़रा' में नजर आएंगी. इस फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे.
ये भी देखें : Pathaan Press Confrence: एक सवाल पर Deepika की आंखों मे आ गए आंसू, किंग खान ने हुए तोड़फोड़ पर रखी राय