Priyanka Chopra With Malti: कुछ दिनों की व्यस्तता के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अब अपनी बेटी मालती मारी चोपड़ा के साथ वक्त बिता रही हैं. मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रियंका ने बिस्तर पर बैठी मालती की एक क्यूट तस्वीर शेयर की.
जिसके बैकग्राउंड में कांच की खिड़की से शहर का नजारा दिखाई दे रहा है. मालती प्रिंटेड ब्लू फ्लोरल ड्रेस और सिल्वर और ब्लू ईयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'परफेक्ट मॉर्निंग...'
प्रियंका अक्सर मालती की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में वॉक के दौरान अपनी बेटी के हंसने का वीडियो शेयर किया था.
प्रियंका ने अपनी बेटी के साथ शॉपिंग डेट की तस्वीरें भी शेयर की थीं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, 'सैटरडे डन राइट.'
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए बेटी मालती का स्वागत किया. इस बात की खुशखबरी उन्होंने फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा था,'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम सरोगेसी की मदद से पैरेंट्स बने हैं. हम इस खूबसूरत समय के लिए आपके सम्मानपूर्वक प्राइवेसी मांगते हैं. क्योंकि फिलहाल हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.'
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों रिचर्ड मैडेन के साथ वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आ रही हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'लव अगेन' अमेरिका में रिलीज हुई थी. वो जल्द ही फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : Anil Kapoor ने राज्याभिषेक सम्मान के बाद Sonam Kapoor को बताया इस पीढ़ी का 'चेहरा और सम्मान'