एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) के बीच इन दिनों एक अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. वहीं अब मलाला का मजाक उड़ाए जाने के चलते एक्ट्रेस उनके बचाव में सपोर्ट करती नजर आ रहीं है. स्टैंप कॉमेडी के दौरान कॉमेडियन हसन मिन्हाज (Hasan Minhaj) ने मलाला का मजाक बनाया था.
जिससे मलाला उनके इस मजाक से नाराज हो गई और हसन को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया. इस बात के लिए मलाला को सपोर्ट करते हुए प्रियंका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मलाला का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'वही लड़की, वही मलाला! सोचो कि वह (हसन मिन्हाज) मजाकिया होने से ज्यादा छोटा होना पसंद करता है'.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana भविष्य में नहीं करना चाहते हैं रिग्रेसिव फ़िल्में, प्रोग्रेसिव फिल्मों की बताई खासियत
कॉमेडियन ने मलाला का मजाक बनाते हुए कहा था कि मलाला उन्हें फॉलो करती हैं लेकिन वो मलाला को फॉलो नहीं करते है. हसन मिन्हाज ने ऐसा पहली बार नहीं किया पहले उन्होंने प्रियंका और निक की शादी को लेकर न सिर्फ मजाक बनाया था बल्कि उनकी शादी को एक फर्जी शादी बताया था.