एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इंटरनेशनल फेवरेट कपल हैं. जनवरी 2022 में सरोगेसी की मदद से कपल पैरेंन्टस बने हैं. उनकी पहली बच्ची का नाम मालती मैरी (Nick Jonas) है. हाल के इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने के लिए उन्होंने सरोगेसी का रास्ता क्यूं चुना था.
प्रियंका ने कहा कि ये सब मेडिकल सम्बंधी कारणें की वजह से हुआ है. मुझे मेडिकल कॉम्प्लिकेशन हुए थे... तो हमारे लिए ये एक जरूरी कदम था. मैं इस बात से खुश हूं कि मैं उस मकाम पर थी, जहां मैं ये कर सकी. हमारी सरोगेट काफी दयालु थी. उन्होंने हमारे इस खास तोहफे का छह महीने तक ख्याल रखा.'
बता दें कि प्रियंका और निक की बेटी मालती अपने जन्म के समय से पूरा एक ट्राइमेस्टर पहले पैदा हुई थीं. ऐसे में कपल को नहीं पता था कि वो जिंदा बचेंगी या नहीं. बच्ची के जन्म के बाद तीन महीनों तक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कैलिफोर्निया के हॉस्पीटल के चक्कर लगाएं. अस्पताल के NICU में मालती भर्ती थीं. प्रियंका ने 2018 में निक से शादी की थी.
ये भी देखिए: Akshay Kumar और Emraan Hashmi ने Aishwarya Rai के पोस्टर संग ली 'Selfie', ट्रेलर के रिलीज डेट का भी एलान