ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर समर मस्ती करने गईं थी. एक्ट्रेस ने ये जानकारी अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरिज के जरिए दी है. वो अपने पहले एस्कॉट के लिए पति और सिंगर निक जोनास के साथ अपनी बच्ची मालती मैरी को तैयार करती नजर आईं. तस्वीर में प्रियंका सफेद सूट और गोल्डन डैंगलर्स में काफी खूबसूरत लग रही थीं, जबकि निक सफेद शर्ट में हैंडसम दिख रहे थे.
तस्वीर में उनकी बीएफएफ तमन्ना दत्त भी अपनी फैमिली संगल नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी को बहुत मिस करुंगी. गर्मियों में बहुत मौज-मस्ती हुई.'
एबीसी के 'द व्यू' के साथ एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि कैसे उन्होंने मालती के जन्म के बाद अपने जीवन को फिर से प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि मेरा काम कोई और करे, कहीं ऐसा न हो कि ये काम मुझे दोबारा न मिले.'
बात वर्क फ्रंट की करे तो प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ 'लव अगेन' में नजर आईं थी. इसके अलावा वो रिचर्ड मैडेन के साथ जासूसी वेब सीरीज 'सिटाडेल' में भी दिखी थीं. एक्ट्रेस फिलहाल लंदन में जॉन सीना के साथ 'हेड ऑफ स्टेट' की शूटिंग कर रही हैं. वह फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ भी नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Shahrukh Khan daughter Suhana Khan ने खरीदी खेती की जमीन, जानिए कितनी है कीमत