एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) विदेश में रहते हुए इंडियन फूड को काफी मिस करती हैं. इस बीच प्रियंका को बोनी कपूर (Boney Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने घर का खाना एक्ट्रेस को भेजा हैं. जिसकी फोटो प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.
फोटो में पोहा, खाखरा और अलग-अलग तरह की नमकीन नजर आ रही है. ये सारा खाने का सामान टेबिल पर रखा हुआ है. प्रियंका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'घर के स्वाद के लिए बोनी कपूर और खुशी कपूर शुक्रिया.'
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने पापा अशोक चोपड़ा की जयंती पर उनके साथ बचपन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस फोटो पर फैंस से लेकर सेलेब्स ने खूब कमेंट किया था.
वर्क फ्रंट तकी बात करें तो प्रियंका आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी.
ये भी देखें: 'Heart of Stone' : आलिया भट्ट ने कहा कि Gal Gadot की वजह से किया हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम