Priyanka Chopra, Malti Marie twin in new pics: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी चोपड़ा ने इस साल अपना पहला ईस्टर सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर प्रियंका ने अपने इंस्टा पर मालती मैरी के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. मां बेटी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
एक तस्वीर में मालती अपनी मॉम प्रियंका के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में मालती ने व्हाइट टीशर्ट पहनी है जिस पर मालती मैरी फर्स्ट ईस्टर लिखा हुआ है. वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका ने बेटी के साथ नाइट सूट में ट्विनिंग की है और वे मालती को गोद में लिए हुए बाथरूम में मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं. दोनों की इन तस्वीरों पर फैंस खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
हालही में प्रियंका बेटी और पति निक जोनस के साथ इंडिया आई थी. जहां एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल का को-स्टार रिचर्ड मैडेन के साथ प्रमोशन किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही रिचर्ड मैडेन के साथ सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी. यह 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.
प्रियंका जल्द ही आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ 'जी ले जरा' की शूटिंग शुरू करेंगी. हाल ही में उन्होंने जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' हॉलीवुड फिल्म का ऐलान किया था.