Priyanka Chopra dances with Nick Jonas to dhol beats at Holi party: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी और पति निक जोनस के साथ भारत में धूमधाम से होली सेलिब्रेट की. उनके होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें प्रियंका अपने परिवार के साथ होली के जश्न में डूबी हुई नजर आ रही हैं.
एक तस्वीर में वो बेटी मालती को गोद में लिए पोज देती दिख रही हैं तो वहीं एक वीडियो में ढोल की थाप पर पति निक जोनस संग थिरकती नजर आ रही हैं.
दूसरी क्लिप में प्रियंका की एक झलक मिलती है जो ढोल बजने के दौरान अपने पति को डांस करने के लिए कहती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने सफेद रंग का चूड़ीदार पहना और निक सफेद कुर्ता पैजामा पहने हुए हैं. दूसरी तस्वीरों में वे सभी के साथ जमकर होली खेल रहे हैं.
इस जश्न में एक्ट्रेस की कजिन और 'बिग बॉस 17' फेम मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) भी शामिल हुईं. अब प्रियंका और उनके परिवार के होली सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि, प्रियंका चोपड़ा की बातचीत संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी अगली हिंदी फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं इसलिए वह इसे जल्द ही फाइनल करना चाहती हैं. वो कई अन्य मेकर्स से भी मिल रही हैं.
ये भी देखें : Javed Akhtar और Shabana Azmi ने जमकर लगाया एक दूसरे को गुलाल, होली पार्टी में पहुंचे ये सितारे