एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने रोम में 'सिटाडल' (Citadel) की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की. कार्यक्रम में पहुंची प्रियंका ने पैपराजी को पोज देते हुए की कई तस्वीरें क्लिक कराइ जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस दौरान प्रियंका ने अपने फैंस का अभिवादन किया. वहीं एक और बेहद प्यारा वीडियो सामने आया जब प्रियंका पैपराजी को सोलो पोज़ दे रही थी तब निक साइड में खड़े एक्ट्रेस की तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. जिसे देखने के बाद फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में प्रियंका और निक के अलावा रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टुकी सहित सिटाडेल के कलाकार भी नजर आए.
बता दें, रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी 'सिटाडल' का प्रीमियर खास तौर से शुक्रवार, 28 अप्रैल को दो एपिसोड के साथ प्राइम वीडियो पर होगा. इसके बाद 26 मई से हर शुक्रवार को वीकेंड से एक नया एपिसोड जारी किया जाएगा।इस शो में रिचर्ड और प्रियंका मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखें : अक्षय तृतीया पर आया Prabhas की 'Adipurush' का मोशन पोस्टर, 'बस ले लो प्रभु का नाम- जय श्री राम'