Priyanka Chopra: हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) दिखने में ही नहीं दिल की भी काफी खूबसूरत हैं, इसके अलावा एक अच्छी पत्नी भी है. ये बात इस वीडियो के देखकर साबित होती है. दरअसल, अब एक वीडियो में दिखाया गया है कि ग्लोबल स्टार अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) के को म्यूजिक कॉन्सर्ट(Music Concert) को संभालने वाले स्टाफ की देखभाल करते हुए देखा गया.
वीडियो में प्रियंका को एक सेक्विन्ड सफेद क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग मिनी स्कर्ट और लॉन्ग बूट पहने देखा जा सकता है. प्रियंका को इवेंट स्टाफ के रूप में काम करने वाली एक महिला को स्नैक्स के पैकेट देते हुए देखा गया.
प्रियंका ने बोस्टन में जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में भाग लिया. जब निक स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, इस दौरान प्रियंका ने निक के लिए चीयर किया, उन्हें दोस्तों के साथ कॉन्सर्ट को एन्जॉय करते हुए देखा गया. एक वीडियो में निक को अपना एक रोमांटिक गाना गाने से पहले प्रियंका को 'आई लव यू' कहते हुए भी देखा गया.
एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'मैं उससे कई बार मिल चुका हूं और वह हमेशा बहुत प्यारी रही है. भले ही इसे 'नकली' के रूप में देखा जाए या उसके व्यक्तित्व के लिए या जो भी हो, ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनसे जब आप मिलते हैं तो वे बिल्कुल अजीब होते हैं और अच्छे होने का दिखावा भी नहीं कर सकते.'
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने 'Fighter' के लिए Hrithik Roshan का बढ़ाया हौसला, फिल्म की सफलता के लिए दी शुभकामनाएं