एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इन दिनों चल रहे ईरानी महिलाओं के आंदोलन का समर्थन किया है. 22 साल की महसा अमीनी (Mahsa Amini) के साथ हुई घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. साथ ही लोगों से समर्थन में आगे आने की और सत्ताधारी लोगों से आंदोलन कर रही महिलाओं की बात सुनने और समझने की अपील की है.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि ईरान और दुनिया भर में महिलाएं खड़ी हैं और अपनी आवाज उठा रही हैं, सार्वजनिक रूप से अपने बाल काट रही हैं और कई रूप में महसा अमीनी के लिए प्रोटेस्ट कर रहीं हैं. ईरानी नैतिकता वाली पुलिस ने उसके युवा जीवन को इतनी बेरहमी से छीन लिया वो भी उसके हिजाब को 'गलत तरीके से' पहनने के लिए. जो आवाजें जबरदस्ती चुप्पी के बाद उठती हैं, वे ज्वालामुखी की तरह फटेंगी! और वे नहीं रुकेंगी और न ही दबेंगी.
प्रियंका ने आंदोलन कर रही महिलाओं की तारीफ करते हुए लिखा कि, मैं आपके साहस और आपके उद्देश्य से हैरान हूं. अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए और चुनौती देने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालना आसान नहीं है. लेकिन, आप साहसी महिलाएं हैं जो हर दिन ऐसा कर रही हैं.
घटना के बारें में आपको बता दें कि युवा महिला महसा को 13 सितंबर को ईरानी पुलिस ने तेहरान मेट्रो स्टेशन से उन्हें हिजाब सही तरीके से न पहनने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. महसा की पिटाई की गई, बुरी तरह से घायल महसा के 3 दिन कोमा में रहने के बाद मौत हो गई थी, तभी से ईरानी महिलाएं गुस्से में सड़कों पर उतरी.
ये भी देखें: Rashmika Mandanna ने Amitabh Bachchan के लिए लिखा स्पेशल नोट, कहा- हमेशा मुझे सपोर्ट और गाइड किया