फिल्म मेकर विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. 'के सेरा सेरा प्रोडक्शन्स'
ने विक्रम भट्ट और उनकी बेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज की और दोनों पर ₹1.40 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप लगाया.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक प्रोडक्शन कंपनी का दावा है कि विक्रम और कृष्णा ने एक जॉइंट प्रोडक्शन के बदले उन्हें 1.40 करोड़ रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में वो अपनी बात से मुकर गए.
इस मामले में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्देश पर अंबोली पुलिस ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. शिकायत के मुताबिक सेरा सेरा बॉक्स ऑफिस प्रोडक्शन और विक्रम भट्ट के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2022 में हुआ था. इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार दोनों के बीच मिलने वाले प्रॉफिट को आपस में बांटना था.
वहीं, विक्रम भट्ट की ओर से एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि, 'मेरे क्लाइंट के खिलाफ कराई गई FIR पूरी तरह निराधार है, इसीलिए मैं उन्हें इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दूंगा.'
ये भी देखें : NTR 30: Jr NTR और Janhvi Kapoor स्टारर फिल्म का हिस्सा बने Saif Ali Khan, सेट से सामने आई तस्वीरें