Sunny Deol alleged of cheating and forgery by filmmaker Sorav Gupta: 'गदर 2' से जबरदस्त कमबैक करने के बाद सनी देओल के पास फिल्मों का ढेर लग गया है. इस बीच फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने सनी पर धोखाधड़ी, झूठ बोलने और जबरन पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सनी देओल ने फिल्म करने के लिए पैसे तो लिए मगर बाद में उनकी फिल्म पर काम ही नहीं किया.
सौरव गुप्ता ने पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव ने सनी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सनी देओल ने उनसे साल 2016 में एडवांस पेमेंट ली थी जिसमें उनकी फीस चार करोड़ रुपये थी. उन्होंने फिल्म करने का वादा करके और भी पैसे लिए. लेकिन 'गदर 2' के जबरदस्त हिट होने के बाद उन्होंने फिल्म करना बंद कर दिया.
सौरव गुप्ता ने कहा- 'हमने उन्हें 1 करोड़ रुपए एडवांस में दिए. लेकिन फिल्म शुरू करने की जगह उन्होंने ने पोस्टर बॉयज (2017) की शूटिंग शुरू कर दी.' फिल्ममेकर सौरव गुप्ता ने कहा- 'वह मुझसे लगातार पैसे मांगते रहे और अब मेरे 2.55 करोड़ सनी जी के अकाउंट में हैं. उन्होंने मुझे दूसरे डायरेक्टर को पैसे देने के लिए भी कहा, फिल्मीस्तान का स्टूडियो बुक करने और एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर के लिए भी कहा.'
सौरव गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि सनी देओल ने उनकी कंपनी के साथ साल 2023 में फर्जी समझौता किया था. फिल्ममेकर ने आगे कहा- 'जब हमने एग्रीमेंट पढ़ा, तो देखा कि उन्होंने तो पन्ना ही चेंज कर दिया बीच वाला, जहां पर फीस अमाउंट 4 करोड़ को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया और प्रॉफिट तो 2 करोड़ कर दिया...'
सौरव के साथ फिल्ममेकर सुनील दर्शन भी थे. जो 'जानवर' और 'अंदाज़' जैसी फिल्में बना चुके हैं. उन्होंने भी सौरव गुप्ता की बातों से सहमति जताई. उन्होंने कहा, 'सनी देओल ने मेरी फिल्म 'अजय' के राइट्स भी ले लिए थे. वो उसका ओवरसीज़ डिस्ट्रीब्यूशन करना चाहते थे. मगर उन्होंने उसके लिए कुछ पैसे ही दिए. बाकी बकाया पैसा अभी भी बाकी है.'
ये भी देखें : Rakshas: Ranveer Singh और Prasanth Varma के बीच मतभेद हुए तेज? फिल्म को ऑफिशियली किया गया बंद