एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अलाया एफ (Alaya F) की आने वाली फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के प्रोड्यूसर जय सेवकरमानी (Jay Shewakramani) ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'फ्रेडी' को OTT पर रिलीज करने के इस फैसले से एक शख्स को काफी दुख हुआ था.
'बॉलीवुड लाइफ' से बात करते हुए प्रोड्यूसर ने बताया कि, 'कार्तिक के साथ काम करना एक सपने की तरह है. वो अपने काम को लेकर बेहद प्रोफेशनल है. मेरे लिए उनके साथ काम करना बेहद खास था. '
प्रोड्यूसर जय ने आगे कहा कि, 'फिल्म को OTT पर रिलीज करने का आइडिया मेकर्स का नहीं बल्कि खुद कार्तिक का है और इस बात से एकता कपूर भी काफी दुखी थी. फिर प्रोड्यूसर ने हंस कर आगे कहा, 'ऐसा नहीं है.. हमने जिस दिन से फिल्म पर काम करना शुरु किया था, उसी दिन से फिल्म को OTT पर रिलीज करने का मन बना चुके थे. फिल्म को हमने ओटीटी के हिसाब से ही तैयार किया है, कभी बिग स्क्रीन का प्लान नहीं किया था.'
बता दें कि, फिल्म 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी इस फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक एक डेंटिस्ट का रोल निभा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया है.
ये भी देखें: Vijay Devarkonda करेंगे अपने अंगों का दान, बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए लोगों से की अपील