साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) अपने रिलीज से पहले सुर्खियां बटोर रही है. अब हाल में ही 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने फिल्म को लेकर नई घोषणा की है. उन्होंने राम भक्त होने के कारण ये निर्णय लिया है कि वे तेलंगाना में 10000 से अधिक बच्चों और बुजुर्गों को फ्री में 'आदिपुरुष' दिखाएंगे. इसके लिए वे फिल्म का टिकट भी बांटेंगे.
अभिषेक ने ट्वीट कर लिखा, 'आदिपुरुष' जीवन में एक बार आने वाली फिल्म है, जिसे सभी को सेलिब्रेट करनी चाहिए. भगवान श्री राम का भक्त होने के कारण मैंने पूरे तेलंगाना में सरकारी स्कूलों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों के लिए 10,000 से अधिक टिकट फ्री में देने का फैसला किया है. जय श्रीराम के जयकारे हर दिशा में गूंजें.'
बता दें कि टिकट के लिए अपना डिटेल्स गुगल फॉर्म भरकर देना होगा. इससे पहले 6 जून को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में डायरेक्टर ओम राउत ने मेकर्स से एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रखने की अपील की थी. फिल्म पांच भाषाओं हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 16 रिलीज को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Kriti Sanon को तिरुपति मंदिर के बाहर Om Raut ने किया किस, बीजेपी लीडर ने जताई आपत्ति