साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'सालार' (Salaar) को लेकर खबर आ रही थी कि फिल्म में 'केजीएफ' (KGF) स्टार यश (Yash) अपने धमाकेदार कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. इस खबर के आने के बाद यश के फैंस का ठिकाना नहीं था लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है और इस बात को कन्फर्म किया है कि यह सच नहीं है, फिल्म में यश का कोई भी रोल नहीं है.
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में 'सालार' के निर्माता विजय किरागांदुर ने कहा, 'मुझे लगता है कि निर्देशक प्रशांत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि केजीएफ और 'सालार' के बीच कोई संबंध नहीं है. फिल्म में यश का कोई कैमियो नहीं है. तो यह सच नहीं है.' हालांकि इस खबर के बाद फैंस को निराशा हाथ लगी है, लेकिन यही सच है.
चाइल्ड सिंगर तीर्था सुभाष ने मीडिया से बातचीत के दौरान गलती से यश के 'सालार' में होने का जिक्र कर दिया था. बाद में उन्होंने ये स्वीकार किया कि ये उन्होंने गलती से बोल दिया था और उन्होंने इसे लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी जारी किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैंने 'केजीएफ' फिल्म कई बार देखी है. जब मौका मिला तो मेरे पिता ने कहा था कि 'सालार' का संगीत और 'केजीएफ' टीम एक है, तो मेरे मन में था कि यश अंकल भी 'सालार' में होंगे, लेकिन मैं गलत थी.'
आपको बता दें कि 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक्शन फिल्म को केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को सौंप दिया गया है और सेंसर बोर्ड से इसे 'ए' सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म की टाइमिंग 2 घंटे 55 मिनट है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Rashmika Mandanna ने 'Animal' के सेट से शेयर किया एक बीटीएस वीडियो, बर्फ में एन्जॉय करती दिखीं एक्ट्रेस