शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है.
जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट और प्रोफ़ेसर हिट ट्रैक 'झूमे जो पठान' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने में बेहद शानदार लग रहा है और स्टूडेंट और प्रोफ़ेसर की यह बॉन्डिंग देखने लायक है. काफी लोग इस वीडियो पसंद कर रहे हैं.
हालांकि इस वीडियो को किंग खान ने अपने ट्विटर हैन्डल पर शेयर करते हुए लिखा, 'कितने भाग्यशाली हैं कि हमारे पास शिक्षक और प्रोफेसर हैं जो हमें पढ़ा सकते हैं और हमारे साथ मज़े भी कर सकते हैं, रॉकस्टार प्रोफेसर.' वीडियो वायरल होते ही एक यूजर ने लिखा, 'बायकॉट की ऐसी की तैसी हो गई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे प्रोफ़ेसर तो हम भी डिसर्व करते हैं.'
बता दें, साल 2023 में फिल्म 'पठान' सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ओपनर बनी है. इस ख़ुशी में यशराज प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'पठान ने दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई की. YRF50 के साथ 'पठान' का जश्न केवल अपने पास एक बड़ी स्क्रीन पर, हिंदी, तमिल और तेलुगु में मनाएं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख़ अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे जो इस साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Nysa Devgn को हिन्दी में स्पीच देने में हुई दिक्कत, यूजर्स ने कहा- हिंदी में स्पीच नहीं दे पाते हैं